Dr. Ambedkar Meritorious Scholarship Scheme : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार द्वारा वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों के हितों में डॉ. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी मेधावी छात्र की आर्थिक कारणों से पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से चलाई जा रही है। डॉ. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू हो चुकी है जो 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2024-25 की अवधि के लिए डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। Dr. Ambedkar Scholarship Scheme
यह विद्यार्थी कर सकते है आवेदन | Dr. Ambedkar Scholarship Scheme
अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी विद्यार्थियों के कक्षा दसवीं में 70, कक्षा बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के कक्षा दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिएं। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिएं, तभी वह योजना का पात्र होगा।
इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति | Dr. Ambedkar Scholarship Scheme
उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए, दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से अधिक न हो, विद्यार्थी हरियाणा का मूल निवासी हो। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण उपरांत सभी जातियों को इस योजना में जोड़ा गया है व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उपरांत केवल अनुसूचित जाति एवं विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्धघुमंतु व टपरीवास जाति के छात्र ही इस योजना के लिए पात्र होंगे। Dr. Ambedkar Scholarship Scheme
Pensioners News : इन पेंशनर्स के लिए सरकार ने की ये बड़ी घोषणा!