यूजी,पीजी के 60 पाठ्यक्रमों में अब तक करीब 6000 से अधिक आवेदन
- एमटेक में 15 जुलाई तक कर सकते हैं आॅनलाइन आवेदन
कुरुक्षेत्र (सच कहूं ब्यूरो)। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कॉमन प्रवेश परीक्षा के बिना यूजी, पीजी 60 पाठ्यक्रमों में अब तक करीब 6000 से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। हर बार की तरह इस बार भी विधि संस्थान व विधि विभाग को बम्पर आवेदन मिले हैं। 23 जून को कुछ पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि के साथ ही विभागों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
खास बात यह है कि सत्र 2017-18 के लिए फार्मेसी, जनसंचार, फाईन आर्टस, टूरिज्म, बीएड स्पेशल जैसे पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों का रूझान बढा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रवक्ता के अनुसार नए सत्र में होने वाले दाखिलें के लिए अब तक सबसे अधिक विधि संस्थान में 1334 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है व विधि विभाग में आवेदन करने वालों की संख्या 777 है।
एमटेक के इन कोर्सों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन
एमटेक इन माइक्रो इलैक्ट्रिनोक्सि एंड वीएलसीआई डिजाइंनस, नैनो साईंस एंड टेक्रोलोजी, कंप्यूटर साईंस एंड इजिनियरिंग, एनर्जी एंड इंवायरमैंटल मैनेजमैंट, इंस्ट्रयूमेंटेशन इंजि., कंप्यूटर इंजि., इलैक्ट्रिोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इजि., बायोटेक, सॉफ्टवेयर इंजि., मैकेनिक्ल इंजि. के थर्मल इंजि., इंडिस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजि., इलैक्ट्रिक्ल इंजिनियरिंग, मैटेरियल साईंस एंड टैक्रोलोजी, एमएड दो वर्षीय व एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
पीजी डिप्लोमा के लिए 21 जुलाई तक आवेदन
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांस्लेशन हिन्दी, अंग्रेजी व पंजाबी, काउंसलिंग, फिजियोथैरेपी एंड रिहैब्लिटेशन, डिप्लोमा इन रिजनिंग व सर्टिफिकेट कोर्स इन भगवद्गीता के लिए 21 जुलाई तक व डिप्लोमा इन फ्रैंच जर्मन, उर्दू, एंडवास्ड डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिकेशन स्किलस फ्रैंच, जर्मन, उर्दू व पंजाबी के लिए 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय ने बनाई एडमिशन हेल्पलाईन
दाखिले में विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए डीन बिल्डिंग कमरा नम्बर 04-ए में एडमिशन हेल्पलाईन बनाया गया है। विद्यार्थी प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक किसी भी समय इसका फायदा उठा सकते हैं व इसके साथ ही हेल्पलाईन के फोन नम्बर 01744-239166 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
एमए पुरातत्व भारतीय इतिहास, बिजनस अर्थशास्त्र, शिक्षा, फाईन आर्टस पेंटिंग एंड अप्लाईड आर्टस, म्यूजिक वोकल एंड इंस्ट्रयूमेंटल, पंजाबी, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, वुमनस स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक्स स्टडीज, अप्लाईड योगा एंड हेल्थ, एमएससी कंप्यूटर साईंस सोफ्टवेयर, इलेक्ट्रोनिक्स साईंस, फूड, न्यूट्रिशियन एंड डायेटिकस, हुमन डिवेल्पमेंट, क्लोथिंग, टेक्सटाइलस एंड फैशन डिजाईनिंग, स्टेटिसटिक्स एंड ओआर, अप्लाईड जियोलोजी, एमएससी टेक्रोलोजी इन अप्लाईड जियोफिजिक्स,
मास्टर आॅफ फाईन आर्टस, एमबीए पंचवर्षीय, एमसीए तीन वर्षीय, एमसीए लीट, एमलीब एंड इंफो. साईंस, मास्टर आॅफ परफोरमिंग आर्टस आॅनर्स, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड कोर्स वोकल, सितार, तबला, एवं कथक क्लासिक्ल डांस, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड एमटेक अप्लाईड जियोलोजी, एमएचएम एंड सीटी व एमटीटीएम, बीए एलएलबी आॅनर्स पंचवर्षीय,
एलएलबी तीन वर्षीय, बेचलर आॅफ फाईन आर्टस, बीएड स्पेशल एजुकेशन, बीलीब एंड इंफो. साईंस, बीपीएड, बीएचएम एंड सीटी, बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन योगा, फ्लोरिकल्चर, वुमन स्टडी, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।