हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में सत्र 2019-20 के लिए सभी संकायों कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं एमएससी (एसएफएस कोर्स) के लिए स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध के लिए आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। स्नातकोत्तर नोडल प्रवेश अधिकारी सिद्धार्थ राव ने बताया कि सभी संकायों के स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध में प्रवेश के लिए सत्र 2018-19 के स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध के नियमित/पूर्व विद्यार्थी को स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं करना है, अपितु यदि विद्यार्थी को महाविद्यालय में आय प्रमाण पत्र के आधार पर कोई फीस में छूट देय है और विद्यार्थी उस छूट का लाभ देना चाहता है
तो परिवार का आय प्रमाण पत्र व ओबीसी/एमबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को नॉन क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र 11 जून से 20 जून तक अपने महाविद्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। निर्धारित अवधि में यदि वांछित प्रमाण पत्र विद्यार्थी प्रस्तुत नहीं करता है तो उसे सामान्य आयकर दाता की श्रेणी का शुल्क जमा कराना होगा। स्नातकोत्तर उतरार्द्ध में प्रवेश नवीनीकरण के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर भी 26 जून तक ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराना है। सभी विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक जुलाई से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होना है। उपस्थिति की गणना एक जुलाई से होगी। विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण घोषित होने पर विद्यार्थी का प्रवेश शुल्क लौटाया जाएगा तथा अस्थाई प्रवेश निरस्त किया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।