नई दिल्ली (एजेंसी)। देश भर में सब्जियों की कीमतों इतनी बढ़ गई हैं कि गरीबों की हद से बाहर हो गई हैं। सब्जियों की कीमतों में दिन-ब-दिन हो रही वृद्धि के चलते भारतीय ग्राहक प्याज, आलू और टमाटर महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। Onion tomato prices High
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि थोक मंडियों में प्याज की कीमतों में 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम (किग्रा) की वृद्धि होकर 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जबकि यही कीमतें हफ़्ते 40-60 रुपये प्रति किलोग्राम थी। रिपोर्ट में दिल्ली के एक सब्जी विक्रेता के हवाले से बताया गया कि प्याज की औसत कीमत 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है और बिक्री में भी कमी आई है। Vegetable Prices Rise
विक्रेता के अनुसार प्याज की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। कीमतों में वृद्धि होने के कारण बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अभी भी खरीद रहे हैं, क्योंकि यह सब्जियों का एक अहम हिस्सा है।
प्याज भी ग्राहकों को रूला रही | Onion tomato prices High
रिपोर्ट में प्याज की कीमतों में भी वृद्धि ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। रिपोर्ट के अनुसार 8 नवंबर को दिल्ली के बाजारों में प्याज की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एक उपभोक्ता के अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी ने उनके घर में सब्जी खाने की आदतों को प्रभावित किया है। उपभोक्ता ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि कम से कम उन सब्जियों की कीमतें कम करें जो हर दिन खाई जाती हैं। ग्राहकों ने बताया कि लहसुन की कीमत भी दोगुनी हो गई है, जिससे घर का बजट भी गड़बड़ा गया है लेकिन आलू, टमाटर की कीमतें कम नहीं हो रही हैं। Onion tomato prices High