अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मजदूर को मारी थी साईड
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr Road Accident: स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चांँदपुर पूठी में देर रात 3 मजदूर लखावटी से कम कर घर लौट रहे थे। बाइक सवार मजदूर को अज्ञात वाहन ने साईड मार दी। हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। Bulandshahr News
जानकारी के अनुसार गांव थौना निवासी अमित पुत्र रवि करण उम्र 26 वर्ष, पंकज पुत्र कलवा 35 वर्ष, रवि पुत्र नरेश 18 वर्ष तीनों मजदूरी करने के लिए औरंगाबाद के लखावटी में गए हुए थे। देर रात काम खत्म करने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर गांव लौटने लगे। गांव चांदपुर पूठी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को साईड मार दी। हुए हादसे में अमित पुत्र रवि करण उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंँची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घायल हुए अन्य दो युवकों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।
साईड लगने के बाद चबूतरे से टकराई थी बाइक | Bulandshahr News
उधर ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन से साईड लगने से बाईक चबूतरे से जा टकराई थी। जिसके चलते चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भीषण था कि तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
उधर कोतवाली प्रभारी प्रेमचन्द शर्मा ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है। अज्ञात वाहन की पहचान कराई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें:– Haryana Metro News: खुशखबरी, हरियाणा के इस शहर के लोगों को मिलेगी मेट्रो सेवा, नए स्टेशनों की सूची जारी