31 दिसम्बर पूरी करें शर्तें
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य के 2200 संबद्ध स्कूलों, इनके प्रबंधन और इनमें पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी राहत देते हुए इन्हें एक वर्ष का शैक्षणिक विस्तार देने का फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजऱ शिक्षा विभाग ने संबद्ध स्कूलों को थोड़े समय के लिए यह राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इससे सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि इस विस्तार अवधि के दौरान सभी संबद्ध स्कूलों को विद्यार्थियों की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाना होगा। उन्होंने कहा कि भले ही संबद्ध स्कूलों को यह वृद्धि 31 मार्च, 2021 तक दी गई है परन्तु इन स्कूलों को 31 दिसम्बर, 2020 तक अपने यहां बुनियादी ढांचे में जरुरी सुधार करने हेतु हलफऩामा दायर करना होगा। ऐसा न कर सकने वाले स्कूल अगले शैक्षणिक वर्ष से तीन से लेकर छह साल तक के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्री-प्राईमरी कक्षाएं ही जारी रख सकेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।