आरएफसी की ओर से गैर निष्पादित खातों के लिए एक मुश्त निपटारा योजना

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान वित्त निगम की ओर से गैर निष्पादित खातों के लिए एक मुश्त निपटारा योजना 2023-24 शुरू की गई है। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शाखा कार्यालय बीकानेर के प्रबंधक रिछपाल पावडिय़ा ने बताया कि योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2023 को डेफिसिट, डिक्रीटल, अपलिखित व गैर निष्पादित श्रेणी में वर्गीकृत खाते, जिनमें किसी भी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं है, उनको ब्याज में शत-प्रतिशत छूट के साथ-साथ मूलधन राशि में भी 15 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक छूट प्रदान करते हुए खातों का निपटारा किया जाएगा। ऐसे खाते जिनमें सम्पति है, उनको समस्त बकाया राशि में 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक छूट प्रदान करते हुए खातों का निपटारा किया जाएगा। Hanumangarh News

सेटलमेंट राशि का भुगतान 45 दिवस में करना होगा | Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि योग्य खाताधारक योजना का लाभ लेने के लिए 2000 रुपए मय 18 प्रतिशत जीएसटी एवं मूलधन राशि का 5 प्रतिशत बतौर अपफ्रंट राशि जमा करवाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। सेटलमेंट राशि का भुगतान 45 दिवस में करना होगा। जो खाताधारक 45 दिवस में भुगतान करने में सक्षम नहीं है, वे 12 मासिक किश्तों में 10 प्रतिशत साधारण ब्याज के साथ भुगतान करने का विकल्प ले सकते हैं। योजना 30 सितम्बर 2024 तक प्रभावी रहेगी। शाखा कार्यालय हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर का बीकानेर में विलय हो जाने के कारण इन तीनों शाखाओं के योग्य धारकों को योजना का लाभ लेने के लिए शाखा बीकानेर में पंजीकरण करवाना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय समय में चौपड़ा कटला, रानी बाजार बीकानेर स्थित शाखा में संपर्क किया जा सकता है। Hanumangarh News

गांव चक जहाना में भिड़े दो पक्ष, दोनों पक्षों के छह जने घायल