सफीदों (सच कहूँ न्यूज)। Safidon News: सफीदों की आदर्श कॉलोनी में एक कलयुगी मां ने अपनी नवजात बच्ची को कड़कड़ाती ठंड में गली में फेंक दिया। गली में बच्ची की रोने की आवाज सुनकर एक महिला सीमा ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची की जान बचाई। सीमा ने देखा कि बच्ची एक रिक्शा बाइक के नीचे कपड़े में लिपटी हुई थी और कुत्ते उसे चाट रहे थे। महिला ने तुरंत बच्ची को उठाया, उसे घर ले जाकर कपड़े बदले और दूध पिलाकर शांत किया। इसके बाद सीमा ने पुलिस को सूचना दी। Jind News
सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति को बेहतर बताया। इस घटना से आदर्श कॉलोनी में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और इस घृणित कृत्य की निंदा की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस अमानवीय कार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सीमा की इंसानियत और तत्परता की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। सीमा ने कहा कि अगर प्रशासन अनुमति देता है तो वह इसे अपने चौथे बच्चे के रूप में पालेंगी। कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस तरह एक नवजात को गली में फेंक देना निंदनीय है। Jind News
यह भी पढ़ें:– Trident Group: ट्राईडैंट ग्रुप ने भारत भर में की ‘कर्मयोगी’ भर्ती मुहिम शुरू करने की घोषणा