खरखौदा (सच कहूँ/हेमनट कुमार)। Kharkhoda News: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि रबी सीजन के तहत जिले में सरसों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 4174.47 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 3892.8 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है और शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद निर्धारित एमएसपी मूल्य 5950 पर की जा रही है। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन (एचडब्ल्यूसी) और खरखौदा व सोनीपत तथा हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) की ओर से गन्नौर तथा गोहाना की मण्डियों में सरसों खरीदी गई। उन्होंने बताया कि मण्डियों में खरीद की गई 4174.47 मीट्रिक टन सरसों में से गन्नौर मण्डी में 1068 मीट्रिक टन, गोहाना मण्डी में 762 मीट्रिक टन, खरखौदा में 1272.4 मीट्रिक टन तथा सोनीपत मण्डी में 1072.07 मीट्र्रिक टन सरसों की आवक हुई है, जिसकी एचडब्ल्यूसी व हैफेड द्वारा खरीद की जा चुकी है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Suspended: जिला कारागार के 2 सुरक्षा कर्मी सस्पेंड