33 पुलों के निर्माण के लिए 532.50 करोड़ का निवेश: ईटीओ

Chandigarh News
Chandigarh News: 33 पुलों के निर्माण के लिए 532.50 करोड़ का निवेश: ईटीओ

भविष्य के प्रोजेक्टों के लिए 1967 करोड़ की योजना

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने मंगलवार को यहां बताया कि लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी) ने साल 2024 में बजट प्रबंधों में 46 प्रतिशत वृद्धि, जो पिछले साल 1425.76 करोड़ रुपए से अधिक कर वित्तीय साल 2024-25 के लिए 2072 करोड़ रुपए हो गई, बहुत सारे प्रोजेक्टों को सफलतापूर्वक चलाया है। Chandigarh News

मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि फंडिंग में इस महत्वपूर्ण वृद्धि ने विभाग को साल 2024- 25 दौरान 740 किलोमीटर योजना वाली सड़कों पर 560 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाने के योग्य बनाया। उन्होंने कहा कि विभाग ने 367.53 करोड़ रुपये की लागत के साथ 643 किलोमीटर योजना सड़कों, जो महत्वपूर्ण अंतरराज्य और अंतरजिला संपर्क प्रदान करती है, को पूरा कर लिया गया है और बाकी पर काम जारी है। Chandigarh News

पटियाला- सरहिंद सड़क के चार मार्गीय काम की शुरूआत के बारे में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का ऐलान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला में व्यापार मिलनी के दौरान किया था। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के साथ क्षेत्र में यातायात के परवाह और संपर्क में काफी सुधार होने की उम्मीद है।

यातायात के निर्विघ्न बहाव को यकीनी बनाने के लिये किये गये यत्नों का खुलासा करते हुये, लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा 532.50 करोड़ रुपये की लागत के साथ 33 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, और योजना सड़कों पर बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अगले वित्तीय साल 2025-26 में 2056 किलोमीटर योजना सड़कों पर 1967 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया है। Chandigarh News

श्री ई.टी.ओ. ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने 80 करोड़ रुपये की लागत के साथ 400 आम आदमी क्लीनिकों का निर्माण पूरा किया है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर और कपूरथला में मेडिकल कालेज बनाने के लिये टेंडर मांगे जा रहे हैं। इसके इलावा, सिविल अस्पतालों में 370 करोड़ रुपये की लागत के साथ 18 क्रिटिकल- केयर ब्लाक और 18 एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैबोरेटरी का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– Anganwadi Holidays: सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टियां बढ़ाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here