नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में (1000 Rupee Notes) नोटबंदी का ऐलान किया था। तब 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे। सरकार के इस फैसले से देश में काफी उथल-पुथल मची थी। अचानक आए इस फैसले से पूरे देश में हड़कंप मच गया था। लेकिन सरकार ने 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर दिए थे। अब सरकार ने दोबारा नोटबंदी लागू करके 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर कर दिया है। लेकिन इस बार 2000 का नोट बंद करने से आम जनता पर कोई असर नहीं पड़ा है। क्योंकि ज्यादातर देखने में आया है कि आम लोगों के पास 2000 के नोट काफी सीमित मात्रा में पाए गए वो भी ना के बराबर।
और जिसके पास हैं भी उनके लिए आरबीआई ने नोट बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 निश्चित कर रखी है। आरबीआई ने ये भी कहा था कि ऐसे समय में लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि ये नोट पहले की तरह ही बाजार में चलन में रहेंगे। साथ ही ये भी कहा कि तय समय सीमा से पहले आपको ये नोट बदलवा लेने चाहिएं। 1000 Rupee Notes
2000 का नोट बंद होने के बाद अब लोगों के (1000 Rupee Notes) मन में ये सोच है कि क्या अब सबसे बड़ा नोट 500 का ही होगा या सरकार 1000 रुपये के नए नोट जारी करेगी। चर्चाओं का बाजार तो यहां तक गर्म है कि सरकार 1000 रुपये का नोट जारी कर सकती है। या यूं कहें कि अफवाहों का दौर चला हुआ है। इन चर्चाओं और अफवाहों के बीच बता दें कि अभी तक 500 रुपये का नोट ही बड़ा बना रह सकता है।