जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर के केरी इलाके में सीमा पार से की गयी गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू के खौर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले केरी इलाके में एक भारतीय चौकी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा कथित तौर पर स्नाइपर शॉट दागा गया। उन्होंने कहा, ‘सेना के एक जवान के हाथ में चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।’
अखनूर सेक्टर में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे तथा सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा पार से संदिग्ध गोलीबारी में वह घायल हो गया। गत आठ फरवरी को भारतीय सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
इस बीच चार और पांच फरवरी की मध्य रात्रि को पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में कृष्णा घाटी सेक्टर के बट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग विस्फोट में संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह के मारे जाने की आशंका के चलते घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और जम्मू संभाग में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू संभाग से आतंकवाद के पूर्ण सफाए पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।