वन रैंक वन पेंशन फौजियों के लिए बेहतरीन तोहफा: डीपी वत्स

Indian-Chinese Army
Indian-Chinese Army: भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू!

भिवानी के विकास के लिये हो रहे है बेहतरीन कार्य- विधायक घनश्याम सर्राफ

  • भिवानी का 648वा स्थापना दिवस आज

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने फौजियों के लिए बेहतरीन कार्य किये है। फौजियों को वन रैंक वन पेंशन का तोहफा दिया है। आज 1 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा सैनिकों को फायदा दिया है। वत्स आज भिवानी के 648वे स्थापना दिवस पर आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ ने की।

यह भी पढ़ें:– नशे के आदी बेटे ने काट डाला मां का हाथ

विरोध करने वाले फौजी कांग्रेस के सिखाये हुए- राज्यसभा सांसद डीपी वत्स

वी ओ 1 वत्स ने कहा कि भिवानी के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है और खूब विकास हुआ भी है। उन्होंने कहा कि आज चाइना, पाकिस्तान, यूक्रेन के क्षेत्र काफी डिस्टर्ब है और वहां ध्यान जरुरी देना है और उसके लिए सरकार ने बजट रखा है जो कि काफी उपयुक्त भी है। डीपी वत्स ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि फौजियों के लिए काफी बेहतरीन कार्य बीजेपी की सरकार ने किए है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सरकार भिवानी के विकास के लिए कार्यं कर रही है। उन्होने कहा कि विकास में भिवानी आगे आये इसके लिए भी कार्य किये जा रहे है। जो चुनोतियाँ आती है उन्से भी निपटा जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।