नैनीताल जिले में अतिवृष्टि का सिलसिला जारी, शेरनाला में एक व्यक्ति बहा

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

नैनीताल (सच कहूँ न्यूज)। उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में मंगलवार को शेरनाला के तेज बहाव की चपेट में आकर एक व्यक्ति बह गया है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीम लापता व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अल सुबह तीन व्यक्ति एक मैजिक वाहन में सवार होकर सितारगंज की ओर से हल्द्वानी आ रहे थे। वाहन में तीन लोग सवार थे। चोरगलिया क्षेत्र स्थित शेरनाला पार करते वक्त उनका वाहन तेज बहाव की चपेट में आ गया और बीच नदी में फंस गया। Nainital News

दो लोग वाहन से उतरने में सफल रहे जबकि बताया जा रहा है कि चालक त्रिलोक सिंह बिष्ट उतर नहीं पाया और पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। वह तब से लापता है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर सुबह से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अतिवृृष्टि का सिलसिला जारी है।

हल्द्वानी में आज रिकार्ड 224 मिलीमीटर (एमएम) जबकि कालाढूंगी के 68 एमएम बारिश दर्ज की गयी। उन्होंने आगे बताया कि भूस्खलन के चलते जनपद में दो राजमार्ग समेत कुल 24 सड़कें बंद हैं। मुख्य राजमार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हुए हैं। बंद राजमार्गों में काठगोदाम-हल्द्वानी और रामनगर-तल्ला सेठी मार्ग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासनिक तंत्र को ह्यअलर्टह्ण पर रखा गया है। Nainital News

यह भी पढ़ें:– IND vs WI: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 होगी पूरी तरह चेंज! यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू !