कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। कैथल में रेलगाड़ी (Train) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व्यक्ति फतेहाबाद जिले का रहने वाला था और यहाँ पंप पर नौकरी करता था। मृतक के पास से मिले डॉक्यूमेंट की मदद से मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। Kaithal News
कैथल रेलवे चौंकी इंचार्ज नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश रेल पटरी के समीप पड़ी है। जब हम मौके पर पहुंचे और लाश की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक जिओ का फोने मिला। मृतक व्यक्ति का नाम यशपाल है और वह यहाँ पम्प पर नौकरी करता था। आज जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था तो उसी समय रेल गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। Kaithal News
चौंकी इंचार्ज ने बताया की मृतक व्यक्ति की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है और वह फतेहाबाद जिले के झांडली गाँव का रहने वाला था। बाहर शरीर पर कुछेक रगड के निशान है, अंदरूनी चोट का पोस्ट मार्टम के बाद पता चल पायेगा। रेलवे की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप्स में टास्क देने के नाम पर युवक से लुटे 53 लाख रूपये