उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। थाना उकलाना पुलिस ने आर्य बाजार उकलाना मंडी स्थित कपड़े की दुकान में हवाई फायर कर 20 लाख की फिरौती (Ransom) मांगने के मामले में एक आरोपी धरसूल कलां, टोहाना निवासी विकास उर्फ लंगू को थाना उकलाना में आईपीसी की धारा 285/387/506/216/120B और आर्म्स एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 293 दिनाक 9 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई जयबीर में बताया कि धरसूल कलां, टोहाना निवासी विकास उर्फ लंगू आर्य बाजार उकलाना मंडी स्थित कपड़े की दुकान में हवाई फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने की योजना में शामिल था। Uklana News
आरोपी विकास उर्फ लंगू और इसके तीन दोस्तो ने आसानंद राम प्रकाश कपड़े की दुकान पर फायर कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। योजनानुसार इन्होंने पहले दुकान की रेकी की और 8 सितंबर को ये दुकान पर फिरौती मांगने गए परंतु इन्हे दुकान बंद मिली। फिर अगले दिन 9 सितंबर को इसके तीन दोस्तो ने वारदात को अंजाम दिया। कपड़े की दुकान पर फायर कर फिरौती मांगने के बाद तीनों युवकों को आरोपी विकास उर्फ लगू ने अपने घर में शरण दी थी। गौरतलब है कि थाना उकलाना में भैरी अकबरपुर निवासी ज्योति सिंह ने शिकायत दी कि वह आर्य नगर बाजार, उकलाना में आसानंद राम प्रकाश कपड़े की दुकान पर पिछले 8 साल से नोकरी करता है। Uklana News
9 सितम्बर की शाम करीब 6 बजकर 43 मिनट पर दुकान के सभी कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी समय दुकान के अंदर दो लड़के आए, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था। उनके हाथों में पिस्तौल थे। एक युवक ने पिस्तौल से दुकान के अंदर उपर को तरफ फायर किया और उसे पिस्तौल दिखाते हुए 20 लाख रुपए की मांग की। और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। ज्योति सिंह ने शोर मचाने पर वे गली के हवाई फायर करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार हो वहा से भाग गए। ज्योति सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर एक आरोपी विकास उर्फ लंगू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Abohar News: पड़ोसी हुड़दंगियों ने किया परिवार पर हमला