जियो यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी

30 जुलाई से पहले ही इस ऑफर का उठाएं लाभ| Jio Users Big Plan
दिल्ली।
जियो यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी अपने प्रीपेड (Jio Users Big Plan) यूजर्स के लिए एक ऑफर लेकर आई है। जियो के इस ऑफर के तहत प्रीपेड यूजर्स को रोजाना 2 जीबी 4 जी डाटा एकदम मुफ्त दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ यूजर्स माई जियो एप के जरिए से उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, रिलायंस जियो यूजर्स के प्रीपेड प्लान पर ही ये अतिरिक्त डाटा मिलेगा। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि जियो का यह प्लान 30 जुलाई को खत्म हो जाएगा। ऐसे में माई जियो एप पर 30 जुलाई से पहले ही इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
जियो मानूसन हंगामा आॅफ| Jio Users Big Plan
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जियो का यह ऑफर सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए है या फिर कुछ के लिए। बताया जा रहा है कि जियो का यह एड ऑन पैक है। मालूम हो कि जियो ने हाल ही में मानसून हंगामा आॅफर पेश किया था। 20 जुलाई को शाम पांच बजकर एक मिनट से शुरू हुए जियो फोन मानूसन हंगामा आॅफर के तहत, ग्राहक को महज 501 रुपये में जियो फोन मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए ग्राहक को अपना पुराना फीचर फोन वापस करना होगा। इस ऑफर का लाभ पास कि जियो रिटेल शॉप से उठाया जा सकता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
