मृतक लड़की के पिता ने ससुर परिवार पर लड़की को जहरीली वस्तु खिलाकर मारने के लगाए आरोप
पटियाला/सनौर। थाना सनौर अधीन आते गांव गंगरोला में ससुर परिवार के सदस्यों पर लड़की के पिता ने ससुर परिवार पर जहरीली वस्तु खिला कर मारने के आरोप लगाते हुए सनौर पुलिस से इन्साफ की मांग की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मृृतक लड़की नीसा के पिता करनैल सिंह निवासी समालाबाद हरियाणा ने बताया कि मैंने अपनी, दोनों लड़कियों निशा का विवाह रघुबीर सिंह के साथ व बीना का विवाह बूटा सिंह जो कि गांव गंगरोला के रहने वाले हैं के साथ 2011 में किया था।
जब निशा का विवाह हुआ उससे कुछ माह बाद ही उसके ससुर परिवार के सदस्यों ने निशा को दाज दहेज मांगने को लेकर मेरी लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया था। उसने कई बार हमें फोन कर बताया कि मेरा पति, सास व चाचा ससुर मुझे परेशान करते हैं और मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। मैंने यहां नहीं रहना इस घर से आकर मुझे ले जाओ हमने अपनी लड़की को समझाया कि पति पत्नी में कई बार लड़ाई हो जाती है। मेरी लड़की जब भी अपने मायके घर जाती तो यह लोग उसे खर्चा लेकर आने के लिए कहते।
पीड़ित परिवार ने ससुर परिवार के खिलाफ तीन बार थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत
करनैल सिंह ने कहा कि सनौर थाने में हमने ससुर परिवार के खिलाफ तीन बार शिकाशत की परन्तु हर बार दोनों पक्षों के सदस्यों को समझा कर वापिस भेज दिया जाता था। जुलाई में फिर मेरी लड़की से मारपीट की गई जिसका फैसला 9 जुलाई को पुलिस थाना सनौर में हो गया था। 9 जुलाई की रात को मेरी लड़की के ससुर परिवार ने घर जाकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे कोई जहरीली वस्तु खिलाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जब कि मेरी दूसरी लड़की बीना को पीट मार कर कमरे में बंद कर दिया।
दूसरे दिन मेरी लड़की के ससुराल वालों ने हमें फोन कर जानकारी दी कि आपकी लड़की ने कोई दवा पी ली है आप जल्दी आ जाओ हमारा सारा परिवार गांव गंगरोले पहुंचा लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही लड़की की मौत हो चुकी थी। इसके बाद निशा का पोस्टमार्टम सनौर पुलिस की मौजूदगी में पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में करवाया गया। इन्हों ने मेरी दूसरी लड़की के साथ भी मारपीट कर उसे भी घर भेज दिया है जो कई दिनों से अब मायके ही अपने तीन बच्चो के साथ रह रही है।
हमें इन्साफ दिया जाये व आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाईकी जाये : करनैल सिंह
हमारा परिवार बहुत गरीब है थोड़ी सी जमीन है जहां खेती कर हम अपने परिवार का गुजारा चल रहे हैं। मेरे पाँच लड़कियां व एक लड़का है। इस संबंधी जब थाना सनौर के एएसआई सुरजन सिंह के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों को काबू कर लिया गया है व अन्य रहते आरोपियों को काबू करने के लिए गांव में रेड जारी है। लड़की के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मेरी लड़की निशा को जानबूझ कर ससुर परिवार ने जहरीली वस्तु खिलाकर मौत के घाट उतारा है। ससुर परिवार के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाये और हमें इन्साफ दिलाया जाये।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।