सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के द्वारकापुरी क्षेत्र में एक मोबाइल विक्रेता से 10 लाख रुपए की फिरौती (Ransom) मांगने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने इस संंबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयानों में दुकान संचालक जोनी ने बताया कि उसकी द्वारकापुरी में मोबाइल की दुकान है। उसने बताया कि उसके पास विदेशी नंबर से पहले ऑडियो कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे 10 लाख रुपए की डिमांड की और राशि न देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा।
इसके बाद कभी ऑडियो तो कभी वीडियो कॉल कर उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस, सीआईए व साइबर क्राइम की टीमें मौके पर पहुंची और दुकान संचालक से जानकारी जुटाकर जांच में जुट गई हैं। पुलिस शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता को वीडियो कॉल आई है और वीडियो कॉल में कुछ हथियार भी दिखा कर फिरौती मांगी गई है। फिलहाल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हर एंगल से मामले की जांच की। वहीं इस सिलसिले में शहर थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि द्वारकापुरी क्षेत्र में मोबाइल विक्रेता से 10 लाख रुपए फिरौती (Ransom) मांगने की सूचना मिली थी, जिस पर दुकान संचालक के बयान दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ये किसी लोकल व्यक्ति की ही शरारत है, क्योंकि इससे पहले भी इस प्रकार के दो-तीन मामले हो चुके हैं, जिसमें नशेड़ी व्यक्तियों ने ही घटना को अंजाम दिया था, लेकिन बावजूद इसके सीआईए और साइबर क्राइम की टीमें मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।