प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जताई संभावना
-
बोले-डरने की नहीं है जरूरत, सरकार के पास पर्याप्त संसाधन
-
आक्सीजन बैड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
रोहतक सच कहूँ न्यूज। जिले में जिस तरह कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उसको लेकर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने अगस्त माह तक एक लाख लोग संक्रमित होने की आंशका जताई है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव का कहना है कि स्थिति को देखते हमें मौजूदा संसाधनों को अपग्रेड करना होगा और करीब साढे तीन हजार आक्सीजन बैड की व्यवस्था करनी होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि हालांकि बीमारी संक्रमण फैलाने वाली है, लेकिन हमें डरने की जरूरत नहीं है, सावधानियां बरतने की जरूरत है। वीरवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम पीजीआई पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन, लेकिन हमें फिर भी मौजूदा संसाधनों को अपग्रेड करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा सामने आ रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगस्त माह तक यह आंकडा एक लाख तक जा सकता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पीजीआई में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान रोजाना हो रही कोरोना संदिग्धों की सैम्पल टेस्ट रिपोर्ट मांगी। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ कंटेमेंट व बफर जोनों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने महामारी के बचाव में जुटे एनजीओ के सदस्यों के साथ भी बैठक की और महामारी से निपटने के लिए विचार सांझा किए। दरअसल आलोक निगम को हरियाणा सरकार ने रोहतक में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रबंधों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।