16वीं एयू जयपुर मैराथन: भारत सहित 25 देशों के धावकों ने लगाई जयपुर की सड़कों पर दौड़
- सीएम भजनलाल शर्मा, मैराथन को दिखाई हरी झंडी
- 3500 से अधिक विदेशी धावकों ने भी लिया भाग, मैराथन में फिर बने दो विश्व रिकॉर्ड
- बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने धावकों का किया ‘स्वैग से स्वागत’
जयपुर (सच कहूँ/गुरजंट सिंह धालीवाल)। Jaipur Marathon: ‘हौसला हो बुलंद अगर, तो कदमों में जहां होता है…’ कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जयपुर के जेएनएल मार्ग पर, जहां सूरज की पहली किरण निकलने से पहले सर्द रात और ठंडी सड़कों पर हजारों की संख्यों में धावक अपने हाथों में ग्लो बैंड बांधे अपने हौसले को परवान चढ़ाते हुए नजर आए। मौका रहा 16वीं एयू जयपुर मैराथन में, जहां रविवार को एक लाख से अधिक रनर्स एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कशमकश करते हुए दिखे। मारवाड़ी ढोल नगाडों की थाप के बीच सुबह 3 बजे सु शुरू हुई मैराथन में डे/नाईट मैराथन का सर्द अहसास देखने को मिला। Jaipur Marathon
इस अवसर पर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने धावकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं, अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन भी स्वस्थ रहेगा। राजस्थान शक्ति और भक्ति का प्रदेश है। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय खोला है। इसके अलावा हम 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देंगे और अगले साल हम यहां खेलो इंडिया का आयोजन करेंगे। हम सब मिलकर राजस्थान को आगे ले जाएंगे।
आयोजक पं.सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद और फिटनेस के क्षेत्र में उनके समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वयं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और प्रदेश की जनता को भी समय समय पर खेल और फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करते हैं और स्वस्थ रहने का सन्देश देते हैं। आज का दिन हमारे लिए उत्सव का दिन है, पहली बार 25 देशों के धावक हमारे मैराथन में दौड़ने आये हैं। Jaipur Marathon
इस दौरान एयू जयपुर मैराथन के आयोजक पं.सुरेश मिश्रा व नीलम मिश्रा के साथ, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, निदेशक एयू स्माल फाइनेंस बैंक ज्योति संजय अग्रवाल, एयू स्माल फाइनेंस बैंक के डिप्टी सीईओ उत्तम टिबरेवाल , मेनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ आवास फाइनेंस सचिंदर भिंडर, चेयरमैन आईएनए सोलर मनीष गुप्ता, मैनेजिग डायरेक्टर एंड सीईओ आईएनए सोलर विकास जैन, जीवन रेखा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नीरज अग्रवाल, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ओंकार बागरिया, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज से राजीव बियानी एवं संजय बियानी, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया, मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, आयोजन सचिव योगेश मिश्रा, रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित अन्य सम्मानीयजन उपस्थित रहे।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व को-पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित होने वाली 16वीं एयू जयपुर मैराथन में दुनियाभर के 25 देशों के धावकों ने भाग लिया। फिमेल केटेगिरी में सीमा और मेल केटेगिरी में मानव शर्मा ने फुल मैराथन अपने नाम की। इस दौरान दो विश्व रिकॉर्ड भी बने। मैराथन में दिव्यांग एवं बुजुर्ग प्रतिभागियों, 100 से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स सहित कई ग्रुप्स ने भी भाग लिया।
नेहा भसीन ने किया ‘स्वैग से स्वागत’ | Jaipur Marathon
सिंगर नेहा भसीन ने अपने चिर परिचित अंदाज में ‘स्वैग से करेंगे स्वागत..’ सॉन्ग गाकर धावकों का मानों स्वागत सा किया हो। इसके बाद नेहा ने ‘धुनकी’ और ‘जग घुमया थारे जैसा न कोई’ गाकर रनर्स को मोटिवेट किया।
सुबह 3 बजे रवाना हुई फुल मैराथन
सुबह 3:00 बजे फुल मैराथन (42 किमी) शुरू हुई, जिसमें दो हजार से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय धावकों ने दौड़ लगाई। धावक अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से होते हुए त्रिमूर्ति सर्किल, बिडला मंदिर, मालवीय नगर पुलिया से बाएं मुड़कर अपैक्स सर्किल से यू टर्न लेकर मालवीय नगर पुलिया होते हुए, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जवाहर सर्किल, बजाज नगर से बाएं मुड़कर टोंक रोड पुलिया अंडरपास से मुड़कर जवाहर कला केंद्र से होते हुए अल्बर्ट हॉल पर पहुंचे। इसके बाद हाफ मैराथन (21 किमी) सुबह 5:00 बजे और सुबह 7:00 बजे आवास ग्रीन रन (10 किमी) शुरू हुई। आईएनए टाइम रन (5 किमी) और ड्रीम रन (6 किमी) को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम मंच से हाथ हिलाकर रनर्स का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आए। ड्रीम रन में 60 हजार से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई।
16वीं मैराथन में बने 20 विश्व रिकॉर्ड | Jaipur Marathon
‘दौड़ बदलाव की, दौड़ जीत की’ टैग लाइन को सार्थक करते हुए एयू जयपुर मैराथन विश्व रिकॉर्ड का पर्याय बनती जा रही है। अब तक हुई 16 मैराथन में 20 विश्व रिकॉर्ड बन चुके हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी दो विश्व रिकॉर्ड बने।
ओम मंत्रोच्चार करके ओम टी शर्ट पहनकर इस बार 14,000 से अधिक धावक भी मैराथन का हिस्सा बने। इस दौरान पिछले रिकॉर्ड (12,397) को ब्रेक करते हुए हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना। इसमें विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों एवं स्टाफ ने भाग लिया। ‘एक जैसी ड्रेस में मैराथन’ और ‘पगड़ी पहनकर रन’ जैसे कई विश्व रिकॉर्ड पहले ही बन चुके हैं।
इस बार बसंती थीम को ध्यान में रखते हुए 10 हजार से अधिक महिला धावकों ने एक साथ पीला दुपट्टा पहनकर दौड़ लगाई। और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसमें बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, फिक्की फ्लो, फोर्टी और ईकोरैप की फिमेल धावकों ने भाग लिया।
3500 विदेशी धावकों ने लिया भाग
भारत के अलावा 24 अन्य देशों के 3500 इंटरनेशनल धावकों ने भी एयू जयपुर मैराथन में हिस्सा लिया। इससे राजस्थान में टूरिज्म को भी खास बल मिला। राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय धावकों के इस अदभुत संगम को गुलाबी नगर के वासियों ने भी चीयर किया और रास्ते में फल एवं टॉफी बांटी। रन के बाद क्लीन ड्राइव का भी आयोजन किया गया।
25 लाख की पुरस्कार राशि थी दांव पर
एयू जयपुर मैराथन में इस बार विजेताओं के लिए अलग अलग केटेगिरी में 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि रखी गई। फुल मैराथन के विजेताओं को 50-50 हजार व रनरअप को 25-25 हजार और हाफ मैराथन में प्रथम आने वाले को 21-21 हजार व रनरअप को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। पहली बार फुल मैराथन एवं हाफ मैराथन के टॉप 10 और ग्रीन रन एवं टाइम रन के टॉप 3 विजेताओं को भी पुरस्कृत दिया गया है। इनके अलावा, विशेष एलीट ग्रुप में भी पुरस्कार राशि दी गयी है।
राजस्थानी संस्कृति की झलक के साथ | Jaipur Marathon
25 से अधिक स्टेशन्स पर राजस्थानी ढोल और लोक कलाकारों ने भी रनर्स को जमकर चीयर किया। बसंत पंचमी के दिन एयू जयपुर मैराथन भी ‘रंग दे बंसती’ में रंगी हुई दिखाई दी। चारों तरफ पीले रंग की टीशर्ट पहले हुए धावक, पीले बैनर, पीले झंडे, यहां तक की मंच को भी इसी रंग से सजाया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल स्टेशन भी बनाया गया।
42 किमी फुल मैराथन के विजेता
पुरूष : मानव शर्मा (02 घंटे, 37 मिनट, 55 सेकंड)
रनरअप 1 : शेखर यादव (02 घंटे, 42 मिनट, 03 सेकंड)
महिला : सीमा (03 घंटे, 13 मिनट, 45 सेकंड)
रनरअप 1 : अर्पिता सैनी (03 घंटे, 22 मिनट, 56 सेकंड)
21 किमी हाफ मैराथन के विजेता
पुरूष : विक्रम कुमार मीणा (01 घंटे, 09 मिनट, 02 सेकंड)
रनरअप 1 : धोलाराम (01 घंटे, 09 मिनट, 04 सेकंड)
महिला : चतरु (01 घंटे, 19 मिनट, 07 सेकंड)
रनरअप 1 : पूजा (01 घंटे, 40 मिनट, 58 सेकंड)
10 किमी के विजेता
पुरूष : आर्यन सैनी (31 मिनट, 21 सेकंड)
रनरअप 1 : कानाराम जाट (31 मिनट, 24 सेकंड)
महिला : मीना (37 मिनट, 27 सेकंड)
रनरअप 1 : संतोष (37 मिनट, 33 सेकंड)
5 किमी के विजेता | Jaipur Marathon
पुरूष : हिमांशु यादव (15 मिनट, 50 सेकंड)
रनरअप 1 : राजेश मानम्या (15 मिनट, 50 सेकंड)
महिला : पायल (20 मिनट, 10 सेकंड)
रनरअप 1 : मैना कुमारी मीणा (21 मिनट, 07 सेकंड)
यह भी पढ़ें:– Cancer Body Revival: राजस्थान कैंसर बॉडी रिवाइवल, कैंसर से लड़ने में बॉडी रिवाइवल हो सकता हैं कारगर साबित