कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल

Indian Army

श्रीनगर (एजेंसी)। पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना उकसावे के एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिले में गोलीबारी की जिसमें एक नागरिक मारा गया तथा एक महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान सैनिकों ने देर रात सीमा पार से कुपवाड़ा जिले के टिटवाल सेक्टर में भारत की अग्रिम चौकी और रिहायशी इलाकों को लक्षित करके मोर्टार से गोले दागे और स्वचालित अथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की।

इस घटना में नियंत्रण रेखा के पास एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये जिसमें से रफीक अहमद की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया और दोनों तरफ से रविवार तड़के तीन बजे तक गोलीबारी होती रही। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दागे गये गोले एक गऊशाला पर भी गिरे जिसके कारण छह मवेशी मारे गये।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।