ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में एक की मौत, 9 घायल

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ सूरतगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में चक 65-जीबी के पास आज सुबह कैंटर और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। (Road Accident) दोनों वाहनों में भीषण टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई और चार-पांच महिलाओं सहित 9 व्यक्ति घायल हो गए।घायलों को लोगों ने विभिन्न वाहनों से अनूपगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में भर्ती करवाया। इनमें तीन की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:– तीन दिवसीय फार्मा टेक एक्सपो चंडीगढ़ में शुरु, 250 कंपनियां ले रहीं भाग

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राजेंद्र ओड (36) निवासी अनूपगढ़ के रूप में हुई है। घायलों में परमजीतसिंह (40),राजेंद्रसिंह (40),परमजीत कौर (32), ओमप्रकाश और ओमप्रकाश (21), जिला बाड़मेर निवासी ट्रक चालक के अलावा ममता (35), ज्योति (35), पूजा (18) तथा सावित्री (30) अनूपगढ़ शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ के प्रेमनगर के निवासी एक दर्जन व्यक्ति आज सुबह कैंटर में रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के चक 64-जीबी के खेतों में कृषि मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। कैंटर को अनूपगढ़ निवासी छिंद्रसिंह (43) चला रहा था। चक 65-जीबी के पास सूरतगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने कैंटर में सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर काफी जोर से हुई,जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। (Sri Ganganagar) हादसे में जहां कैंटर में सवार लोगों के चोटे लगीं,वही ट्रक का चालक भी घायल हो गया। सभी घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी हस्पताल में पहुंचाया गया, जहां राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। तीन ज्यादा घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बाकी छह घायलों का अनूपगढ के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद राजेंद्र का शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया है। ट्रक चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।