रक्त सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड शामली एवं नगर पालिका परिषद कैराना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
- पालिकाध्यक्ष की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को प्रदान किया गया एक-एक आकर्षक हेलमेट
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Blood Donation Camp: कैराना नगरपालिका परिषद में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में वार्ड सभासदों समेत कुल 126 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान पालिका चेयरमैन की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को एक-एक आकर्षक हेलमेट भी वितरित किया गया। Kairana News
रविवार को पालिका परिसर में रक्त सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड शामली एवं नगर पालिका परिषद कैराना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एसडीएम कैराना/अधिशासी अधिकारी(अतिरिक्त प्रभारी) स्वप्निल कुमार यादव व पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद ने फीता काटकर किया। डॉ. रघुवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची सर्वोदय ब्लड बैंक शामली द्वारा संचालित ब्लड बैंक एण्ड कंपोनेंट सेंटर चैरिटेबल की पांच सदस्यीय टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। Kairana News
इस दौरान उम्मेद अली, फुरकान अली, मौलवी फुरकान, सालिम अली, मेहरबान अली आदि समेत कुल 126 रक्तदाताओं ने एक-एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया। पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद ने प्रत्येक रक्तदाता को एक-एक आकर्षक हेलमेट प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं, डॉ. रघुवीन्द्र सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में टीम ने कुल 126 यूनिट रक्त संग्रह किया है। उन्होंने लोगो से रक्तदान के पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है। इस अवसर पर चेयरमैन पुत्र उमर पहलवान व पालिकाकर्मी मोहम्मद असलम, तासीम अली, जहांगीर, रविकांत आदि उपस्थित रहे।
हेपेटाइटिस बी व सी से ग्रस्त मिले 32 लोग | Kairana News
नगरपालिका में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह करने पहुंची ब्लड बैंक की टीम ने खूनदान से पूर्व सैंपल लेकर प्रत्येक रक्तदाता की जांच की। इस दौरान कुल 158 लोगो की जांच की गई, जिनमें से कुल 32 लोग हेपेटाइटिस बी व सी से ग्रस्त पाए गए। टीम ने हेपेटाइटिस बी व सी से ग्रस्त लोगों का रक्त नही लिया। टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. रघुवीन्द्र सिंह ने ऐसे लोगो को गम्भीरता के साथ में अपना उपचार कराने का सुझाव दिया।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही