रक्तदान है जीवन दान : अनिल जैन | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। फाजिल्का की प्रमुख संस्था श्रीराम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का (Fazilka) का उद्देश्य ही यही रहता है कि युवाओं को समाज सेवा के साथ जोड़कर उन्हें नेक कार्यो में लगाया जाए और जिस उद्देश्य से रक्तदान करवाया जा रहा है, हजारों की जिंदगी भी बचती जा रही है। चाहे हो थैलेसीमिया बच्चे या हो डिलीवरी केस या हो, एक्सीडेंटल केस फाजिल्का में कभी रक्त की कमी नहीं खलती। Fazilka News
क्योंकि श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फाजिल्का का हमेशा रक्तदान के क्षेत्र में अह्म योगदान रहता है। यह कहना है जैन आदर्श विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार जैन और प्रिंसिपल एन के सपड़ा कोआॅर्डिनेटर शीनम धूड़िया का। क्योकि सोसाइटी रक्तदान के क्षेत्र में बाखूबी सेवा निभा रही है और उन्होंने यह भी कहा कि संस्था ने हमें यहां इस पवित्र कार्य को स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाने का अवसर दिया और 160 यूनिट दान करवाया गया।
जानकारी देते संस्था के ब्लड शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा, गिरधारी सिलग, संजीव छाबड़ा, नीरज ठकराल, जसवंत प्रजापति, मनोज अरोड़ा, मानिक डोडा, रोहिन ठकराल अंकुश ग्रोवर, मंगत सिंह, लखबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, दीपक वर्मा, अनिल छाबड़ा, अगम ठकराल, आरजू कम्बोज, सतविंदर खुराना, वीरेंदर शर्मा ने बताया कि संस्था का प्रयास सभी ग्रुप्स का स्टाक उपलब्ध रहे, इसी के तहत कैम्प का आयोजन किया जाता है। ये कैम्प फाजिल्का एसएमओ के दिशा-निर्देशों के तहत फाजिल्का ब्लॅड बैंक के बीटीओ मैडम सुखमणि के नेतृत्व में ब्रॉडरिक जेम्स, मैडम स्नेह सुरेंदर कुमार, सोनू, नरेश कुमार, राज सिंह, रंजीत सिंह के नेतृत्व में ब्लड संग्रहित किया गया। Fazilka News
रक्तदान शिविर में स्कूल के स्टाफ ने विशेष सहयोग किया। जहां फाजिल्का से रक्तदानी रक्तदान करने पहुंचे वहां स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने भी रक्तदान किया। इस मौके स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल और स्टाफ द्वारा आए हुए सभी रक्तदानियों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कैम्प एचडीएफसी बैंक ब्रांच मलोट के शक्ति पाहवा और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– दुल्हन की कार पर पलटा रेत का ओवरलोड डंफर, चार घायल