खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला प्रशासन द्वारा आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। समाधान शिविरों में अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को विभागीय अधिकारी तत्परता के साथ दूर करने में लगे हुए हैं। समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ता समस्या का समाधान पाने पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविर की पहल की सराहना कर रहे हैं। शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने समाधान शिविर में आई 162 शिकायतों में से 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। Kharkhoda News
निगमायुक्त ने कहा कि पूरा प्रशासन आपसी सामंजस्य के साथ शिकायतों का समाधान कर रहा है। शिविर को लेकर नागरिकों का रूझान बढ़ा है तथा नागरिक अपनी अर्जी लेकर उनका समाधान करवाने के लिए समाधान शिविर में पहुंच रहे हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करते हुए नागरिकों को राहत प्रदान करने में पूरा प्रशासन तालमेल के साथ काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिकतर समस्याएं परिवार पहचान पत्र, प्लाटों, वोटर कार्ड, आयुष्मान चिरायु कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, सामाजिक पेंशन, जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित आ रही है, जिनका मौके पर ही समाधन किया जा रहा है। Kharkhoda News
अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि 15 जुलाई तक परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का निवारण करने के लिए सभी गांवों व शहरों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे है इसलिए सभी जिलावासियों से आह्वïान है कि अगर किसी व्यकित को अपने परिवार पहचान पत्र में कोई त्रुटि ठीक करवानी है तो वे अवश्य इन कैंपों का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को किसी सरकारी योजना व अन्य किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करवानी है तो वे अपने से संबंधित एसडीएम या जिला स्तर पर लघु सचिवालय में सुबह 09 बजे से 11 बजे तक आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में दर्ज करवा सकते हैं। समाधान शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारी इन समस्याओं का त्वरित समाधान करते हैं। Kharkhoda News
इस मौके पर एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, एसीपी राजपाल, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– इकरा हसन ने ‘जनता दरबार’ लगाकर सुनी जनसमस्याएं