Traffic Jam: 100 कि.मी. का लंबा ट्रैफिक जाम, 12 दिनों तक सड़क पर फंसे रहे लोग, फिर आगे जो…

Traffic Jam
World's Longest Traffic Jam: 100 कि.मी. का लंबा ट्रैफिक जाम, 12 दिनों तक सड़क पर फंसे रहे लोग, फिर आगे जो...

World’s Longest Traffic Jam: आप कभी न कभी तो किसी जाम में फसें ही होंगे। दिल्ली, बेंगलुरु जैसे राज्यों में हम घरों से बहार निकले नहीं की गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ जाती हैं, ये जाम प्राय: एक या दो घंटे के होते हैं। इन जाम में फंसने के बाद लोग सोचते हैं, कि मानो हमारी पुरी जिंदगी का समय यहीं खराब हो रहा हो। हमारे मन में बस ये ही इच्छा रहती हैं कि हम किसी न किसी तरह इस जाम से निकल जाए। Traffic Jam

अगर आप के भी 10 से 15 मिनट के जाम में ऐसे ख्याल आने लगते हैं तो आज हम आपको ऐसे जाम के बारे में बताएगे जो एक-दो घटें के बजाए, 12 दिनों तक लगातार लगा रहा। ऐसे जाम के बारे में सोंचने पर ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसे जाम के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।

चीन की राजधानी बीजिंग में लगा दुनिया का सबसे लम्बा जाम | Traffic Jam

बता दे कि दूनिया का सबसे लम्बा जाम 14 अगस्त 2010 चीन की राजधानी बीजिंग में लगा था। यह जाम 100 किलोमीटर लंबा था। जहां तक नंजर जा रही थी, दूर तक गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही थी। इस जाम के कारण गाड़ियां जस से मस नहीं हुई। जिसके कारण लोगों का खाना-पीना सोना यह सभी कार्य गाड़ियों में ही हो रहा था। यह जाम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस जाम को खुलवानें में प्रशासन को 12 दिन का समय लग था।

दुनिया के सबसे लम्बे जाम का क्या था कारण

बता दे कि दुनिया के सबसे लम्बा जाम, मंगोलिया से बीजिंग तक कोयला व निर्माण सामग्री ले जा रहे ट्रको के कारण लगा था। दरअसल उस समय बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे निर्माणधीन था। जिसके कारण वाहन निकल नहीं पा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर चल रहे कार्य के कारण ट्रैफिक को वन वे कर दिया था। जो ट्रक एक्सप्रेसवे के लिए सामग्री ले जा रहे थे उन ट्रकों ने बीजिंग से बहार निकलने का रास्ता रोक दिया, साथ ही जाम के कारण कई वाहन भी खराब हो गए। खराब वाहनों को साइड में लगाने की जगह न होने वह ट्रको के रास्ता रोकने के कारण 100 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 12 दिनों की कड़ी मशकत के बाद प्रशासन ने यह जाम खुलवाया।

खाने-पीने के सामान की किमते 4 गुना मंहगी | Traffic Jam

मीडिया रिर्पोट के अनुसार जाम में फंसे लोगों ने बताया कि जाम के कारण उन्हें अपनी गाड़ियों में ही रहना पड़ा। ंइस दौर खाने-पीन, सोना सब कुछ गाड़ियों के अदंर ही हो रहा था। इस जाम का आस पास के लोगों ने खुब फायदा उठाया। जाम लम्बे समय तक लगे होने के कारण आस पास के लोगों ने खाने पीने की वस्तुओं को 4 गुना महंगा कर दिया था। पानी की बोतल की कीमत तो दस गुणा बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि जाम में फंसे वाहन दिनभर सिर्फ एक किलोेमीटर की दूरी ही तय कर पाते थे।

यह भी पढ़ें:– North Korea: ”बाढ़ से नुकसान के लिए 30 अधिकारियों का क्या था कसूर, जो दे दी फांसी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here