यह प्रशिक्षण 144 प्रशिक्षुओं का प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा: राजीव कुमार शर्मा

Ghaziabad News
Ghaziabad News: यह प्रशिक्षण 144 प्रशिक्षुओं का प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा: राजीव कुमार शर्मा

गाजियाबाद के नेहरू नगर, सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीडीटीआई) में राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

  • सीडीटीआई में राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर 78 वें बैच के 144 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने लिया प्रशिक्षण

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नेहरू नगर स्थित केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) में बुद्धवार को 78वें बैच के भारतीय राजस्व सेवा (ओटी) के लिए राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीडीएटीआई) के जान सम्पर्क अधिकारी ब्रहमपाल सिंह ने यह जानकारी दी। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) में 11 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक 78वें बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों (ओटी) के लिए राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका समापन राजीव कुमार शर्मा, महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, डॉ. सचिन गुप्ता, निदेशक, सीडीटीआई, गाजियाबाद और पाठ्यक्रम निदेशक अंकुर आले, आईआरएस ने किया। इस 78 वें बैच के कुल 144 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा पर परिशिक्षण लिया।

भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अब अपनी जिम्मेदारियों को समझे: डॉ. सचिन गुप्ता | Ghaziabad News

राजीव कुमार शर्मा, महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो कहा कि यह व्यापक दो दिवसीय कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण का विस्तृत अवलोकन प्रदान करेगा, जो आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों, डिजिटल वित्त जोखिमों और प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रतिच्छेदन जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही इन चुनौतियों का समाधान करने में भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों की जिम्मेदारियों पर जोर देगा। डॉ. सचिन गुप्ता, निदेशक, सीडीटीआई, गाजियाबाद ने कहा प्रशिक्षण के बाद सभी भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अब अपनी जिम्मेदारियों को समझे और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों, डिजिटल वित्त जोखिमों और प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा न जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर उत्तम प्रदर्शन करें।

प्रसिद्ध विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को सीडीटीआई गाजियाबाद द्वारा व्याख्यान और परस्पर संवादात्मक सत्रों के माध्यम से अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस मौके पर इस पाठ्यक्रम के समन्वयक श्रुति फोगाट, पुलिस उपाधीक्षक पाठ्यक्रम समन्वयक ओ.पी. शर्मा एवं सीडीटीआई, गाजियाबाद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– गांव अलीपुर अराईयां में अवैध विकसित कॉलोनी को किया जमींदोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here