उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के 145 शिक्षक हुए पुरस्कृत

Sirsa News
Sirsa News: उत्कृष्ट कार्य करने पर जिले के 145 शिक्षक हुए पुरस्कृत

बच्चों के सीखने की बुनियाद मजबूत करने में शिक्षक की अहम भूमिका: बूटाराम

सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। Sirsa News: जिले के 523 विद्यालयों में बीती 4 दिसंबर से 15 फरवरी तक एक अभियान चलाया गया। जिसमें कक्षा अध्यापकों को अपनी कक्षा स्वयं निपुण घोषित करनी थी। बाद में ब्लॉक के मैटर्स द्वारा कक्षा कक्ष की निपुण हरियाणा मिशन के लक्ष्यों के अनुरूप जांच की गई और जिन अध्यापकों की कक्षाएं 90 प्रतिशत तक निपुण पाई गई उन सभी कक्षाओं को निपुण घोषित किया गया।

जिले में 100 कक्षाएं निपुण घोषित की गई। बीते दिवस निपुण घोषित अध्यापकों के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जेसीडी विद्यापीठ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरसा बूटा राम व जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के निदेशक डॉ. जय प्रकाश ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एफ एलएन समंवयक डॉ. कपिल देव और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन) जितेंद्र सिंह ने की।

मेरी कक्षा निपुण कक्षा शिक्षक सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी ऐलनाबाद सुभाष कुमार, कृष्ण कुमार सरसा बीईओ, विनोद कुमार ओढां बीईओ, लक्षमन दास मंडी डबवाली बीईओ, सतवीर सिंह नाथूसरी चौपटा बीईओ, सुनीता साईं रानियां बीईओ, रमनप्रीत कौर संपर्क फाउंडेशन, साक्षरता विशेषज्ञ एलएलएफ गुलाब चंद सैनी, गणित विशेषज्ञ एलएलएफ हनुमान शर्मा, जिला अकादमिक समंवयक हजारी लाल एवं जिला सरसा के समस्त खंड एफ एलएन समंवयक, उपस्थित रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Railway News: महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ द्वारा लालगढ़ व बीकानेर स्टेशनों का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here