समाधान दिवस में आईं 115 शिकायतें, 11 का हुआ निस्तारण

Firozabad News
Firozabad News: समाधान दिवस में आईं 115 शिकायतें, 11 का हुआ निस्तारण

समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनने के अधिकारियों को दिए निर्देश

फिरोजाबाद/जसराना (सच कहूँ न्यूज)। Jasrana News: जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण सम्भव हो सके, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में किया गया। डीएम ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये। Firozabad News

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है, इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 115 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 11 शिकायतों का निस्तारण कराया। वहीं उप जिलाधिकारी जसराना व पुलिस क्षेत्राधिकारी जसराना को निर्देश दिए कि वह जमीनी विवाद व अतिक्रमण के प्रकरणों में अलग-अलग राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों का गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराए। Firozabad News

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायतें राजस्व, विद्युत, पुलिस, अवैध कब्जे, जल भराव, राशन, ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी, जमीनी विवाद व अतिक्रमण आवास, शौचालय आदि की शिकायते प्राप्त हुई। समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी राम बदन राम, बीएसए आशीष पाण्डेय, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी जसराना शिवध्यान पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– राजनीतिक दलों को चुनाव घोषणा पत्र की प्रतियां जमा करवाना अनिवार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here