115 रक्तवीरों ने शिविर में स्वैच्छा से किया रक्तदान

Kairana News
Kairana News: 115 रक्तवीरों ने शिविर में स्वैच्छा से किया रक्तदान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: कस्बे की कटहरा धर्मशाला में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 115 रक्तवीरों ने जरूरतमंदों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया। Kairana News

बुधवार को रक्त सेवा ट्रस्ट शामली के तत्वावधान में कस्बे की कटहरा धर्मशाला में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ संस्था के इकाई प्रभारी एवं 55 बार रक्तदान कर चुके एडवोकेट शक्ति सिंघल ने फीता काटकर किया। प्रातः नौ बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में करीब 115 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। एडवोकेट शक्ति सिंघल ने बताया कि शिविर में कुल 127 लोगो ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 12 लोग हीमोग्लोबिन लेवल कम होने तथा हेपेटाइटिस-सी से ग्रस्त होने के चलते रक्तदान नही कर पाए। Kairana News

वहीं, सुपरवाइजर राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्वोदय ब्लड बैंक शामली की टीम ने शिविर में पहुंचकर रक्त संग्रहण किया। टीम में टेक्नीशियन आकाश, मीनू, रशीद, काजल व वाजिद आदि शामिल रहे। इस दौरान गुरदास रोहिला, आशीष नामदेव, रोहित बजरंगी, आशीष सैनी, नितिन जैन, इरफान बाबू, संजय राजवंशी, राजीव राजवंशी, हर्ष बंसल, नीतीश आदि ने अहम योगदान दिया। उधर, लोकल इन्वेस्टिगेशन यूनिट(एलआईयू) से मुकेश कुमार ने भी शिविर में पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान किया। वह इससे पूर्व चार बार रक्तदान कर चुके है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपए ठगने वाले 2 आरोपी काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here