इंदौर में ‘कोविड-19’ से अब तक एक सौ की मौत, 2470 संक्रमित, 1100 से अधिक स्वस्थ हुए

Coronavirus

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मरने वालों की संख्या एक सौ हो गयी है, जबकि 92 नए रोगी सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2 हजार 4 सौ 70 तक जा पहुंची है। हालाकि अब तक 1100 से अधिक संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) इंदौर की ओर से कल देर रात जारी ‘हेल्थ बुलेटिन’ के अनुसार यहां एक शासकीय अस्पताल में उपचार के दौरान 15 मई को एक 46 वर्षीय संक्रमित पुरुष रोगी की मृत्यु हो गयी थी, जिसे शनिवार को आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है।

रोगियों के पूरी तरह स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी

इसके बाद यहां कोरोना के कारण मृतकों का आंकड़ा तीन अंकों तक जा पहुँचा है। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के शनिवार को कुल 2 हजार 1 सौ 82 सेंम्पल जांचे गये, जिसमें से 92 संक्रमित तथा शेष 2 हजार 90 असंक्रमित पाये गये। इस प्रकार जिले की अब तक प्राप्त कुल 22 हजार 8 सौ 27 रिपोर्ट में कुल 2 हजार 4 सौ 70 रोगी संक्रमित पाये गये हैं। सीएमएचओ के अनुसार राहत भरी खबर है कि शनिवार को 19 रोगियों के पूरी तरह स्वस्थ पाये जाने पर इन्हें छुट्टी दिए जाने के साथ यहां स्वस्थ होकर अस्पताल से कुल 1 हजार 1 सौ 19 रोगी घर जा चुके हैं।

शेष वर्तमान में 1 हजार 251 संक्रमितों का उपचार यहां विभिन्न सरकारी तथा गैरसरकारी कोविड केयर सेंटर में जारी है। बताया गया है कि शनिवार को एेहतियातन चिकित्सकीय निगरानी में रखे गये 244 कोविड-19 के संदेहियों को भी स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दे दी गयी है। हालांकि हेल्थ बुलेटिन में जिले में वर्तमान में क्वारेंटीन रोगियों की संख्या जारी नहीं की गयी है। मध्यप्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित प्रकरण इंदौर में ही आए हैं। इंदौर लगभग दो माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।