हादसे में ट्रैक्टर के निचे दबा 27 साल का कैलाश, मौत

Road Accident, Died, Injured, Hospital, Indore

दर्दनाक हादसा देख लोगों की आंखों से आ गए आंसू

इंदौर। शाजापुर के दुपाड़ा रोड पर एक बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसा देख लोगों की आंखों से आंसू आ गए। यहां बछड़े को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर में सवार कैलाश पिता रामचंद्र ट्रॉली के नीचे दब गया और दर्द से चीखते हुए तड़पने लगा।

करीब 30 मिनट तक तड़पने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक रात में ट्रैक्टर दुपाड़ा की तरफ से शाजापुर की ओर आ रहा था, तभी लालघाटी थाने से करीब 100 मीटर पहले दुर्घटना हुई।

यहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर खड़े गाय के बछड़े को बचाने का प्रयास किया। लेकिन दूसरी तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया।

यह देख ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा और गाय के बछड़े को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रहे युवक आयुष पिता विक्रम (16) निवासी दुपाड़ा रोड शाजापुर को भी चपेट में ले लिया।

तेजगति होने से ट्रैक्टर पलट गया और ट्रॉली पर बैठे अन्य मजदूर दूर जा गिरे, लेकिन कैलाश पिता रामचंद्र (27) निवासी पचोला बनहल ट्रॉली के नीचे दब गया। ट्रॉली के नीचे दबा कैलाश मदद की गुहार लगाते हुए तड़पता रहा, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर पाया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

ट्रॉली से दूर गिरे नाथू पिता भागीरथ निवासी महूपुरा शाजापुर, जोजन पिता प्रभुलाल, किशन पिता गिरधारी और माखन सभी निवासी पचोला बनहल भी घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के दौरान देररात अस्पताल में आशीष पिता दिनेश ने भी दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आए शाजापुर निवासी आयुष को भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।