केहरवाला में जमीनी विवाद में एक की मौत, चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की मांग

Bihar News
सांकेतिक फोटो

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। रानियां क्षेत्र के केहरवाला गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद में पेड़ से बांधकर पिता-पुत्रों से मारपीट कर गंभीर घायल करने तथा इसी मारपीट में घायल एक युवक की मौत के बाद शनिवार सुबह ग्रामीण जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने मोर्चरी के बाहर दरी बिछाकर धरना देकर रानियां व जीवननगर पुलिस चौकी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की मिलीभगती के कारण ही आरोपितों की ओर से इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना 112 पर दिए जाने के बावजूद जीवननगर पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर समय पर नहीं पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी सहित स्टाफ को निलंबित करने की मांग की। पुलिस के समझाने के दौरान ग्रामीण उनसे उलझ गए और अपनी मांग पूरी न होने तक पोस्टमार्टम से मना कर दिया। मौके पर डीएसपी हैडक्वार्टर सुभाष चंद्र, शहर थाना सिरसा प्रभारी सत्यवान भी पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया परंतु दोपहर बाद तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके साथ ही ग्रामीणों में हमलावरों में शामिल अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर में दर्ज करने की मांग पुलिस से की। Sirsa News

एक भाई की हुई मौत, दूसरे भाई को किया गया रैफर

बचेर निवासी दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से जमीन पर कब्जे के लिए चार बीघा में खड़ी पर ट्रैक्टर चलाने पर रोकने पहुंचे दूसरे पक्ष के पिता पुत्रों को आरोपितों ने पेड़ से बंधक बना कर पीटा। ग्रामीणों के अनुसार इसी मारपीट में जोगिंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। जिला नागरिक अस्पताल लाने के दौरान अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई वहीं उसके बड़े भाई पृथ्वीराज की तबीयत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

पुलिस ने घटना में घायल हुए 70 वर्षीय किसान आदराम की शिकायत रानियां के नथौर गांव निवासी भीम सिंह सहित 10 से 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रानियां जीवननगर चौकी पुलिस के अधीन गांव केहरवाला में दो पक्षों में जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा था। जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन 70 वर्षीय आदराम ने बताया कि उसके दो बेटे जोगिंद्र व पृथ्वीराज है। गत दिवस वह अपने खेत में शीशम के पेड़ के नीचे दोपहर 12 बजे आराम कर रहा था।

पिता के बयान पर एक नामजद सहित 10-15 अन्य पर केस

इसी दौरान उसने ट्रैक्टर चलने की आवाज सुनी। उसने खड़े होकर देखा तो नथौर निवासी भीम सिंह अपने 10-15 लड़कों के साथ धारदार हथियारों सहित खेत में फसल पर ट्रैक्टर चला रहा था। आरोपित से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उसने आरोपितों को रोका तो भीम सिंह ने डंडे से उसके कंधे पीठ व शरीर के काफी जगह चोट मारी। उसे पेड़ के साथ बांध दिया। Sirsa News

इस दौरान उसने अपने बेटों को फोन कर घटना बारे बताया तो जोगिंद्र व पृथ्वी राज खेत पहुंचे। आरोपित भीम सिंह व उसके साथियों को उसके बेटों ने रोकने की कोशिश की तो आरोपित भीम सिंह ने कापा उसके बेटे जोगिंद्र सिंह के सिर में मारा। उसके साथियों ने डंडे मारते हुए पृथ्वीराज के कस्सी के बिंडे से मारपीट कर पेड़ से बांध दिया और पूरे खेत में ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर दी। भीम सिंह व उसके साथियो को रोकने की कोशिश की जो भीम सिंह ने कापा मेरे बेटे जोगिन्द्र के सिर मे मारा । पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार आरोपितों ने जाते समय उन्हें पेड़ से खोल दिया।

इसी दौरान किसी ग्रामीण ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से घटना में घायल तीनों पिता-पुत्रों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान जोगिंद्र की मृत्यु हो गई जबकि पृथ्वी राज की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रैफर कर दिया। जहां निजी अस्पताल में उसका उपचार जारी है।

शिकायत देने के बावजूद दर्ज नहीं होती एफआइआर | Sirsa News

रानियां थाना क्षेत्र के गांव जीवननगर पुलिस चौकी प्रभारी सहित स्टाफ की कार्यशैली पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं। आदराम की जमीन के साथ लगती जमीन सुभाष सिंगाठिया की है। उसने बताया कि गत दिवस आरोपितों ने उसकी एक बीघा भूमि पर भी ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट कर दी। इस संबंध में जब उसका भाई चौकी में शिकायत दर्ज करवाने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र देने गया तो स्टाफ ने कार्रवाई से मना करते हुए एफआइआर दर्ज करने से मना कर दिया। इस संबंध में डीएसपी हैडक्वार्टर के सामने भी स्टाफ से जब बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। जिसके बाद डीएसपी की ओर से उक्त शिकायत को लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हुए थे। डीएसपी हैडक्वार्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत जारी है।

Haryana News: हरियाणा में जजपा को झटका, 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी