अंगीठी के धुएं से गई एक की मौत, एक गंभीर

Heaters

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। डीएलएफ फेज-सी ब्लॉक स्थित एक कोठी सर्वेंट रूप में घर का घरेलू सहायक (32) मृत मिला है। उसी के साथ में घरेलू सहायिका (32) भी बेहोश की हालत में पाई गई। कमरे में ही मिट्टी के गमले में लकड़ी के कोयले की राख पाई गई। मकान मालिक द्वारा दोपहर दो बजे पुलिस को दी गई सूचना के बाद डीएलएफ फेज तीन थाने से थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे।

महिला को पास के ही सत्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान थाना प्रभारी की ओर से बताया गया कि गमले को अंगीठी बना बंद कमरे से रखा गया था। हवा आने-जाने की कहीं से भी व्यवस्था नहीं की गई। धुएं के साथ बनी कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकता तथा आक्सीजन की कमी होने से युवक की मौत हुई जबकि महिला बेहोश हुई।

8 दिन पहले नौकरी पर रखी गई थी महिला

महिला आठ दिन पहले नौकरी पर रखी गई थी जबकि युवक कई साल से काम कर रहा था। मकान में दोनों के रहने के लिए अलग-अलग कमरे थे। गुरुग्राम में अंगीठी के धुएं से होने वाली दूसरी घटना है। पंद्रह दिन पहले एक अहाते में बने केबिन में अंगीठी रख पार्टी मानने के दौरान अहाता संचालक और एक युवती की मौत हो गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।