एक की करंट से तो दूसरे की कीटनाशक गटकने से मौत

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में अधेड़ उम्र के शख्स की करंट लगने से तो पल्लू थाना क्षेत्र में एक युवक की कीटनाशक दवा गटकने से मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं के संबंध में टिब्बी व पल्लू पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। टिब्बी पुलिस थाना में दर्ज हुई मर्ग रिपोर्ट में संतासिंह (29) पुत्र वीरसिंह निवासी ढाणी ख्यालीरामवाली सूरेवाला ने बताया कि उसके पिता वीरसिंह (65) पुत्र हाकमसिंह को बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बिजली का करंट लग गया। झुलसी अवस्था में उसके पिता को टिब्बी सीएचसी ले जाया गया। Hanumangarh News

इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। जांच थाना प्रभारी एसआई जगदीश पाण्डर कर रहे हैं। उधर, भादरराम पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी झेदासर ने पल्लू पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भतीजा जगदीश (30) पुत्र लूणाराम जाट मंगलवार को खेत में खड़ी मूंगफली की फसल में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करने गया था। दवा का छिडक़ाव करने के बाद अपराह्न करीब तीन बजे घर आए जगदीश ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसके भतीजे जगदीश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। जांच एएसआर्द रायसिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

Farm Pond Subsidy Scheme : किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही इतने लाख का अनुदान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here