Accident: कार की टक्कर से एक की मौत, बाइक सवार दो युवक घायल

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Accident: श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पक्कासारणा के नजदीक हुआ हादसा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पक्कासारणा के नजदीक कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर घायल हो गए। इनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे घायल का श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कार का चालक वाहन मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

Gold Rates Today: ईरान-इजरायल संघर्ष से निरंतर बढ़ रहे सोने के भाव!

पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार माडूराम (40) पुत्र कृष्णराम नायक निवासी वार्ड 10, गांव पक्कासारणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका भतीजा विजय (24) पुत्र इन्द्राज नायक रविवार रात्रि करीब नौ बजे मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसवी 4065 पर अपने पड़ोसी संदीप कुमार पुत्र भंवर लाल नायक के साथ पक्कासारणा से हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुआ।

कार चालक अमित कुमार कार को मौके पर छोड़ कर भाग गया

जगदम्बा ईंट भट्ठा से 3 बीघा पीछे पहुंचने पर सामने से आ रही स्विफ्ट कार नम्बर एचआर 70 डी 2222 के चालक अमित पुत्र दलीप कुमार ढाका निवासी वार्ड 15, पक्कासारणा ने लापरवाही व तेज गति से कार को चलाते हुए उसके भतीजे की मोटर साइकिल में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विजय कुमार व संदीप कुमार नीचे गिर गए तथा बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक अमित कुमार कार को मौके पर छोड़ कर भाग गया। तभी गांव के रामकुमार पुत्र केसराराम व यशपाल पुत्र महेन्द्र खेत से अपने घर पक्कासारणा जा रहे थे।

यह दोनों मौके पर आए तथा उसे व अन्य परिवार वालों को सूचना दी। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को फोन किया। तब एम्बुलेंस से उसके भतीजे विजय कुमार व पड़ोसी संदीप को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। हालत ज्यादा खराब होने के कारण दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया। परन्तु हालत ज्यादा खराब होने के कारण वे दोनों को श्रीगंगानगर के जन सेवा अस्पताल ले गए। वहां से विजय कुमार को श्रीगंगानगर के ही ऐरिस अस्पताल ले गए। सोमवार तडक़े करीब 4 बजे विजय कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार चालक अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई लालचंद के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Patanjali Advertising Case: रामदेव, बालकृष्ण अवमानना मामले पर बड़ा अपडेट!