खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khijrabad News: करियर डिफेन्स स्कूल जगाधरी मे भारत स्काउट एंड गाइड की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल श्यामा मेहता ने जिला स्काउट टीम का स्वागत किया व बच्चों के साथ टीम का परिचय करवाया। जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने जिले मे चल रही स्काउट गतिविधियों की जानकारी दी व स्काउटिंग के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक आंदोलन है जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करता है । स्काउटिंग में अनेक देशभक्ति पूर्ण एवम् समाज सेवा के प्रकल्प चलाये जाते हैं। Khijrabad News
मनोज पंजेटा ने कब एवं बुलबुल बारे विस्तार से सभी के साथ जानकारी साझा की। सुनील शर्मा ने स्काउट गाइड के कोर्स व उनमे लगने वालें समय के बारे मे जानकारी दी। शिवानी खोसला ने स्काउट गाइड के कार्य व मिलने वाले अवार्ड बारे सभी को अवगत करवाया। स्कूल की उप प्रधानाचार्य ने स्कूल मे स्काउट गाइड इकाई शुरू करने बारे जिला टीम का धन्यवाद किया।अंत में उपप्रधानाचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। Khijrabad News
यह भी पढ़ें:– तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो गिरफ्तार