मनुष्य के अंदर सकारात्मक व नकारात्मक प्रवृत्तियां होती हैं – सुरेंद्र प्रताप
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Paliwal Mahaavidyaalay Shikohabad: शनिवार को पालीवाल महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय चतुर्थ शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर गीता यादव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज जल से लेकर आसमान तक महिलाओं का सम्मान है और वह हर क्षेत्र में आगे हैं। प्रथम सत्र में नशा मुक्ति पर छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कुमारी उमंग चौहान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्ति हेतु भारत के प्रयासों की स्थिति पर प्रकाश डाला। Firozabad News
वहीं दूसरे सत्र में नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह तथा कार्यालय अधीक्षक ह्रदयराम यादव अतिथि के रुप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मनुष्य के अंदर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की प्रवृत्तियां होती हैं, जो सकारात्मक रास्ते पर चलते हैं वह इन लतों से दूर रहते हैं और जो नकारात्मक प्रवृत्ति के होते हैं, वह गलत रास्ते पर चले जाते हैं और अपने आप को समाज से वंचित कर लेते हैं। Firozabad News
प्राचार्य डा प्रवीण कुमार ने नारी सशक्तिकरण के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विशाल पाठक ने की। इस मौके पर डॉ प्रेम प्रभाकर, कार्यालय अधीक्षक नवीन पालीवाल, डॉ अजयकरण चौधरी, शालू अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, डॉ आरबी पांडे, रिसर्च स्कॉलर संजय चंद्रा, राम सिंह, रक्षपाल आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ टीएच नकवी ने किया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Sports News: पिता-पुत्रों ने दांतों से वजन उठाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड