Sri Ganganagar Public Holiday: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला श्रीगंगानगर के पंचायतीराज संस्थाओं के जिला परिषद श्रीगंगानगर के निर्वाचन क्षेत्र सं. 15 के सदस्य पद हेतु जनवरी-फरवरी 2025 के उपचुनाव हेतु चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान तिथि 14 फरवरी 2025 शुक्रवार घोषित की गई है। Public Holiday
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, किसी कारोबार या व्यवसाय, दुकान, औद्योगिक उपक्रम, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, अन्य किसी स्थापन के नियोजकों को उनके संबंधित क्षेत्रों में सुनिश्चित मतदान दिवस के लिये उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उनको सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु विनिर्दिष्ट करती है, ताकि कामगारों द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
उक्त संस्थानों में कार्यरत कामगारों के लिये उपचुनाव 14 फरवरी को जिला परिषद श्रीगंगानगर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के सदस्य पद हेतु मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सवैतनिक अवकाश देय होगा। Public Holiday
PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों के लिए हुआ ये बड़ा ऐलान!