अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस : वृद्धाश्रम से लाकर बुजुर्ग को बनाया ‘एक दिन का कलेक्टर’

Intarnational Elderly Day

International Elderly Day

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर आज हरियाणा के कैथल में उपायुक्त डॉ़ प्रियंका सोनी ने एक वृद्धाश्रम से लाकर 88 वर्षीय शिव चरण को अपनी कुर्सी पर बिठाया और लोगों की समस्याएं सुनने व हल करने का मौका दिया। जब कासन गांव के शिव चरण लघु सचिवालय में उपायुक्त की कुर्सी पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, डॉ़ सोनी उनके पास खड़ी थीं। उससे पहले वह बुजुर्ग को अपनी सरकारी गाड़ी में लघु सचिवालय लाईं।

वह वृद्धाश्रम बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में गई थीं। एक गांव के स्कूल के शिक्षक भारत भूषण ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण चुनावी ड्यूटी निभाने में अक्षमता जाहिर की तो शिव चरण ने उन्हें चुनावी ड्यूटी से छूट दे दी। उन्होंने इस तरह और भी लोगों की समस्याएं सुलझाईं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।