‘एक करोड़ दो वरना मुँह दिखाने लायक नहीं रहोगे’

'One crore two or else will not be worth the show'
  • युवक ने कारोबारी को दी धमकी, पुलिस ने पकड़ा

  • बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है आरोपी

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। साइबर सिटी के एक कारोबारी को बदनाम करने की धमकी देकर एक करोड़ मांगने वाले आरोपी छात्र को सेक्टर-53 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किया है। उसकी पहचान मध्य प्रदेश के दतिया निवासी निशुराज यादव के रुप में की गई है।  21 वर्षीय निशुराज बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसे पुलिस ने यूपी के पुखराया कानपुर से काबू किया। सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि शिकायतकर्ता विपेंद्र सिंह के माईनिंग के काम में उसने अपने ट्रक लगा रखे हैं। वह यह जानता था कि विपेंद्र ने अच्छा पैसा कमाया है।

इसलिए उसने ठगी करने के लिए उसे बदनाम करने की धमकी देकर पैसे ठगने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार पांच जुलाई को दतिया निवासी विपेंद्र ने सेक्टर-53 थाना में शिकायत देकर बताया था कि उनका कई जगहों पर माईनिंग व कन्सट्रक्शन का बिजनेस है। वह अपने काम के सिलसिले से पिछले 15 दिनों से गुरुग्राम में आए हुए थे। शाम को वह अपने साथी सहित पारस डाऊन टाऊन सेन्टर गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित बैंक में अपने किसी काम के लिए गए थे। तभी मोबाईल में एक वाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें लिखा हुआ था आपके पास पांच दिन हैं। एक करोड़ रुपयों का इंतजाम कर ले, वरना कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोडूंगा। उसके बाद उसे बार-बार व्टसएप मैसेज व वाट्सएप काल के माध्यम से लगातार धमकी दी जाने लगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।