श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Sri Muktsar Sahib News: गतदिवस टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई एक निजी स्कूल वैन में घायल हुए चार में से एक 9 साल के बच्चे की बठिंडा के एमस में अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान जसकंवल सिंह, पुत्र जसविन्द्र सिंह, निवासी धूलकोट के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक चौथी कक्षा का विद्यार्थी था व माता-पिता का इकलौता बच्चा था। पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जबकि इस हादसे के समय वैन में 30-35 बच्चे सवार थे। हादसे में ड्राईवर व चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनको बठिंडा के एमस में भर्ती करवाया गया था। Muktsar News
जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब के निजी स्कूल की वैन में बच्चे खेलों में भाग लेकर वापिस गांव मल्लन लौट रहे थे। इस दौरान गांव काउनी रोड पर वैन का अचानक टायर फट गया व वह सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे मौके वैन में सवार चार बच्चे व चालक मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को बठिंडा एमस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे में बाकी बच्चों को मामूली चोटें लगीं। हादसे के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। मृतक बच्चे जसकंवल सिंह का पिता खेती करता है व बच्चे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में माहौल गमगीन बना हुआ है, बच्चे की मौत मंगलवार सुबह हुई बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Fire: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुक्सान