बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: बरनाला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2100 किलोग्राम (105 बोरियां में भरा हुआ था) चूरा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरनाला पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नशों तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान विक्रम कुमार पुत्र रामकुमार, निवासी गांव साहूवाला, जिला सरसा, हरियाणा के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना धनौला में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस विक्रम कुमार के संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। पूछताछ के बाद आरोपी विक्रम ने बताया कि यह चूरापोस्त राजस्थान से आया था जो पंजाब में सप्लाई करना था। Barnala News
यह भी पढ़ें:– प्रोपर्टी डीलर के उत्पीड़न से आहत युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, मौत