चित्तौड़गढ़, (सच कहूँ न्यूज)। कपासन थाना पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार में 1.550 किलोग्राम अवैध अफीम परिवहन करते बाबरिया खेडा थाना कपासन निवासी 21 वर्षीय रमेश चन्द्र उर्फ रामेश्वर पुत्र नारायण लाल जाट को गिरफ्तार किया हैं। Chittorgarh News
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व वृताधिकारी कपासन बुद्वराज के सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब व भारी मात्रा में अवैध नगद रुपये के आदान प्रदान करने के संबंध में धरपकड अभियान के तहत शनिवार को थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गावं बाबरिया खेडा पहुंच नाकाबंदी की गई। Drugs Smuggler
नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध स्वीफ्ट कार आने पर उसे रोक तलाशी ली गई तो कार में एक प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 550 ग्राम अवैध अफीम मिलने पर अफिम व स्वीफ्ट कार जब्त कर आरोपी रमेश चन्द्र उर्फ रामेश्वर जाट को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी रमेश चन्द्र ने पूछताछ में अफीम चितौडिया थाना राषमी निवासी भगवानलाल जाट से लाना बताया। Chittorgarh News
यह भी पढ़ें:– 9 करोड़ की स्मैक बरामदगी मामला: वांछित पूर्व सरपंच पकड़ा