Crime News: कर्ज उतारने के लिए चुना गैर-कानूनी रास्ता

Jalandhar News
Jalandhar News: कर्ज उतारने के लिए चुना गैर-कानूनी रास्ता

70 करोड़ की हेरोइन सहित एक गिरफ्तार | Jalandhar News

  • पाकिस्तान से मंगवाई थी खेप, आरोपी 12वीं पास

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Heroin Recovered: पंजाब में स्पेशल टास्क फोर्स जालंधर की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमृतसर में एक नशा तस्कर को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ की टीम ने अमृतसर में छापेमारी कर एक स्थानीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामद खेप पाकिस्तान से आया था। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गांव धारीवाल बग्गा निवासी गुरदेव सिंह के रूप में हुई है, जो अब गांव मोहन भंडारियां में रह रहा है। Jalandhar News

एआईजी जगजीत सिंह सरो और डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अमृतसर जिले के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर सोहियां कलां गुरुद्वारा के पास छापेमारी की। जहां से आरोपी बग्गा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। पुलिस की तरफ से तलाशी ली गई, तो उसके पास से 10 किलो 163 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 70 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। एसटीएफ के डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है और पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी अमनदीप सिंह 12वीं पास है और उसने कुछ समय पहले तस्करी के इस धंधे में कदम रखा था। बताया जा रहा है कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और इसी वजह से उसने यह गैर-कानूनी रास्ता अपनाया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह पंजाब और आसपास के राज्यों में नशे की सप्लाई में शामिल था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमनदीप सिंह किसके लिए काम करता था और यह नशे की खेप कहां से लाई गई थी। यह भी जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– Theft: चोरों ने क्लीनिक में घुसकर नकदी चुराई, मामला दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here