Fraud: रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 54 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार, तीन दिन का रिमांड

Sirsa News
Sirsa News: पुलिस गिरफ्त में ठगी का आरोपी युवक।

सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Sirsa News: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित आर्थिक अपराध सेल की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए जिला के तीन युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 54 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान राजकुमारनिवासी भूना जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Sirsa News

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी से ठगी के इस गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2022 की अवधि के दौरान गांव नेजाडेला खुर्द के दो सगे भाइयों अनमोल व अनु संधा पुत्र जयचंद तथा मलकीत सिंह निवासी गांव भूरटवाला जिला सिरसा से रेलवे विभाग में टीटी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 54 लाख रुपए की ठगी की गई थी। Sirsa News

रेलवे विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र तथा पहचान पत्र पीड़ित युवकों को सौंपे

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो इस संबंध में बीती 5 जून 2024 को शहर के सिविल लाइन थाना में ठगी व धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अपराध सेल को सौंप गई थी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों ने मिलकर रेलवे विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र तथा पहचान पत्र तैयार कर पीड़ित युवकों को सौंपे गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जो भी व्यक्ति ठगी व धोखाधड़ी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के लक्षित ने ताईकमांडो में जीता स्वर्ण पदक