जगदलपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पिछले करीब 20 दिन से अस्पताल में भर्ती करीब डेढ़ महीने के बच्चे ने चिकित्सकों के अथक परिश्रम के बाद कोरोना से जंग जीत ली। सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर कोविड पाजीटिव एक महीने 17 दिन के इस बच्चे रोहित खान को 29 जनवरी को मेडिकल कालेज डिमरापाल लाया गया था। वह निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित था। कोरोना जांच में भी वह पॉजिटिव पाया गया। उसे कोविड शिशु वार्ड में भर्ती करवाया गया। बच्चे को आॅक्सीजन, नेबुलाईजेशन, आईवी फ्लुड, स्टेरायड और अन्य जीवन रक्षक दवाइयां देने के साथ उसकी सतत निरागनी की गई।
ऑक्सीजन स्तर 46 प्रतिशत तक गिर गया था
शिशु को गंभीर रूप से सांस फूलने की समस्या थी और उसका ऑक्सीजन स्तर 46 प्रतिशत तक गिर गया था। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उसे आईसीयू में रखकर चिकित्सकों व सभी सेवारत स्टॉफ ने गहन उपचार जारी रखा। बच्चे का उपचार शिशु रोग विभाग के एचओडी डॉ अनुरूप कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुआ। उसे कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान भी इस मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे तीन माह से चार वर्ष तक के आधा दर्जन बच्चों को चिकित्सकों ने बेहद गंभीर हालत में उपचार कर उनकी जीवन रक्षा की थी। साहू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भी कोविड सेंटरों में भर्ती बच्चों के उपचार में अहम भूमिका निभाई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।