एक बार फिर जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना के सेवादारों ने पेश की इंसानियत

Humanity

पिता के पास ऑपरेशन के लिए नहीं थे पैसे, फरिश्ता बन पहुंच गए डेरा अनुयायी

  • गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है 13 साल का मासूम, पीजीआई चंड़ीगढ़ में भर्ती

सच कहूँ/विजय शर्मा
करनाल। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना के सेवादारों व साध-संगत ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया। ब्लॉक के सेवादारों ने चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती 13 साल के बच्चे के ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। जानकारी के अनुसार गांव बयानी निवासी 13 वर्षीय गुरमीत पुत्र सुनील कुमार जो कि गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है। बच्चे का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। जहां डॉक्टरों ने परिजनों को ऑपरेशन करने को कहा है। जिसका खर्चा हजारों में है। इस बात का पता जब ब्याना ब्लॉक के जिम्मेवारों को चला तो उन्होंने तुंरत साध-संगत के सहयोग से 12 हजार की आर्थिक सहायता एकत्रित कर परिजनों को सौंपी।

आॅप्रेशन के दौरान की जाएगी हर संभव मद्द: रोशन लाल

हरियाणा के 45 मैंबर रोशन लाल इन्सां, अश्ववनी इन्सां ने बताया कि बच्चे के इलाज के लिए साध-संगत द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान साध-संगत व जिम्मेवारों से जितनी मद्द होगी वो भी की जाएगी। इस सेवाकार्य में 15 मेम्बर दीपक इन्सां, चरण सिंह, संजीव इन्सां, रामचन्द्र इन्सां, तनुज इन्सां, सतबीर इन्सां, बहन शिला इन्सां, मनजीत इन्सां, सुमन इन्सां, ममता इन्सां सहित 45 मैंबर कमेटी सदस्यों का भी सहयोग रहा।

roshan-lal
बच्चे के पिता सुनील कुमार ने ब्लॉक ब्याना के सेवादारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज इस कलयुग में जहां मुसीबत आने पर अपने साथ छोड़ जाते हैं वहीं ये डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी फरिश्ता बनकर पहुंचे हैं। मैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी के साथ ब्याना ब्लॉक के सेवादारों का भी धन्यवाद करता हूँ जो जरूरतमंद लोगों की हमेशा मद्द करते आ रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।