संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। इन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो किस धर्म-जात का है या फिर इनका जानकार है या कोई अंजान। इनके दिमाग में तो पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के यही शब्द गूंजते हैं, ‘मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है।’ जी, हाँ हम बात कर रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायियों की। Sangaria News
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत एक बार फिर ब्लॉक संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं ने दर-बदर की ठोकरें खा रहे मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की सार संभाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार बीती रात गांव बोलावाली के सेवादार भाई बद्री इन्सां को सड़क पर जाते हुए एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति दिखाई दिया जो कि ठंड से ठिठुर रहा था। Sangaria News
ठंड से ठिठुरते मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का बने सहारा
सेवादार भाई ने एक अन्य सेवादार भाई सुखमंदर इन्सां की सहायता से उसे मानवता भलाई केन्द्र संगरिया में लेकर आए वहां पर मौजूद सेवादार भाइयों ने उसकी सार संभाल की और उसकी ठंड को दूर करने के लिए आग जला कर दी। हालत में कुछ सुधार आने के बाद सेवादार भाइयों ने उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन वह मानसिक रूप से बीमार हालत में और कई दिनों से भूखा होने की वजह से कुछ भी बताने में असमर्थ था। उसकी सूचना पुलिस थाना में करने के बाद उसकी कटिंग शेव बनाई तथा गर्म पानी से नहला कर नए कपड़े पहनाए। जिससे उसमें आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिला कुछ ही समय में वह साफ सुथरा नजर आने लगा।
अब सेवादार भाई उसके परिजनों से संपर्क करने में जुट गए हैं। सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन की सहायता ली जा रही है। इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां, बद्री प्रसाद इन्सां, सुखमंदर इन्सां, प्रेमी सेवक जसविंदर सिंह इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां, अमराराम इन्सां, साजन इन्सां, 15 मेंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां, रॉकी गर्ग इन्सां, गुरचरण इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जिम्मेवार 85 मैंबर राज कुमार इन्सां, 85 सुंदर लाल इन्सां, 15 मेम्बर बहन कमला, बहन मीनू इन्सां, 15 मेंबर अवतार सिंह इन्सां नालागढ़, 15 मेम्बर अजय नालागढ़ आदि शामिल थे। Sangaria News
Honesty: कविराज आकाशदीप इन्सां ने पेश की ईमानदारी की मिसाल